बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 2500 policemen deployed for India vs Bangladesh T20 match in Gwalior
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (11:55 IST)

ग्वालियर में भारत बांग्लादेश मैच में मंडराया खतरा, चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस

india vs bangladesh 1st t20 match gwalior 2500 police hindi news
India vs Bangladesh Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
 
बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों ने रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमें बुधवार से जिन होटलों में रुकी हुई हैं, उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।
 
ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैच के दिन दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे। मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते तब तक वे ड्यूटी पर रहेंगे। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद निगरानी कड़ी कर दी गई है। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।’’
जिला मजिस्ट्रेट ने शांति बनाए रखने और मैच को घटना मुक्त बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री विशेषकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू की थी। ये आदेश सात अक्टूबर तक लागू रहेंगे।
 
यह मैच नये माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप में 58 रन से हारने के बाद जानें क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर