• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Australia T20 match full schedule, squads, match timing, live streaming, head to head records
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (16:17 IST)

23 नवंबर को फिर भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

23 नवंबर को फिर भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया - India vs Australia T20 match full schedule, squads, match timing, live streaming, head to head records
INDvsAUS T20 Match : ODI World Cup अब समाप्त हो चुका है और ध्यान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 पर केंद्रित हो जाएगा क्योंकि 2024 संस्करण टी20 विश्व कप (T-20 World Cup 2024) जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। विश्व कप के फाइनलिस्ट Australia और India दोनों 23 नवंबर को फिर मिलेंगे 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 23 नवंबर को Vizag में खेला जाना है।
 
कप्तान सूर्यकुमार यादव 
 भारत ने सोमवार को इस सीरीज (INDvsAUS T20 Series) के लिए खिलाडियों के नामों की घोषणा कर दी है जिसमें Suryakumar Yadav Captain हैं क्योंकि Hardik Pandya अभी भी चोट से उभर नहीं पाए हैं और Ruturaj Gaikwad पहले तीन मैचों के लिए Vice Captain हैं और उसके बाद Shreyas Iyer शामिल हो जाएंगे। मैच में भारतीय विश्व कप टीम में शामिल चार खिलाड़ी Ishan Kishan, Surya kumar Yadav, Prasidh Krishna और Shreyas Iyer हैं, इन मैचों में Axar Patel भी खेलेंगे जिन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था।  
 
पैट कम्मिंस की वापसी 
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले ही महीने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी थी। Mathew Wade भारत के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins और Mitchell Marsh और Josh Hazlewood विश्व कप के बाद स्वदेश लौटेंगे। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का हिस्सा रहे David Warner, Travis Head, Steve Smith, Glenn Maxwell, Josh inglis और Adam Zampa  T20 Team का हिस्सा होंगे।
 
 
IND vs AUS Head-To-Head (T20 Format)
कुल : 26
भारत जीता : 10
ऑस्ट्रेलिया जीता : 15
कोई नतीजा नहीं : 1
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू जीत : 6
भारत की घरेलू जीत : 4
ऑस्ट्रेलिया की घर से बाहर जीत : 7
भारत की घरेलू जीत : 4
दोनों की तटस्थ जीत : 2

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 Dates 
India vs Australia 1st T20: November 23, Vizag (समय : 7 pm)
India vs Australia 2nd T20: November 26, Trivandrum (समय : 7 pm)
India vs Australia 3rd T20: November 28, Guwahati (समय : 7 pm)
India vs Australia 4th T20: December 1, Raipur (समय : 7 pm)
India vs Australia 5th T20: December 3, Hyderabad (समय : 7 pm)
 
India vs Australia T20 Series : कहां देखें लाइव
5 मैचों की भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को JioCinema पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
 
Teams : 
 
India
Suryakumar Yadav (Captain), Ruturaj Gaikwad (vice-captain), Ishan Kishan, Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wk), Washington Sundar, Axar Patel, Shivam Dubey, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Mukesh Kumar. (Shreyas Iyer आखिरी दो मैचों में शामिल होंगे)
 
Australia
Matthew Wade (capt), David Warner, Travis Head, Steven Smith, Glenn Maxwell, Matt Short, Marcus Stoinis, Tim David, Josh Inglis, Jason Behrendorff, Sean Abbott, Nathan Ellis, Spencer Johnson, Adam Zampa, Tanveer Sangha
ये भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर्स बने पाक टीम के तेज और स्पिन गेंदबाजी कोच, अब कोई विदेशी नहीं