रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia 4th day stumps australia 333 runs boxing day test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 29 दिसंबर 2024 (13:48 IST)

आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड

आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड - india vs australia 4th day stumps australia 333 runs boxing day test
IND vs AUS Boxing Day Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रनों की लीड हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट खोकर 228 है, एक वक्त था जब उनका स्कोर 91 पर 6 विकेट था लेकिन इसके बाद टेलेंडर्स ने भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम करना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली।

नाथन लायन (Nathan Lyon) ने 54 गेंदों में 41 रन बनाए और उनके साथ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के अब तक 119 गेंदों का सामना कर लिया है। दोनों आखिरी विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

इस से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और भारतीय टीम 369 रन बनाकर सिमट चुकी थी। बुमराह अब तक 4 विकेट ले चुके हैं, इस सीरीज में हमेशा मैदान पर अकेले पड़े बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।



एक वक्त तक लग रहा था कि अगर लीड कम की होती है भारत के लिए मैच जीतना थोड़ा आसान होगा लेकिन आखिरी विकेट की पार्टनरशिप ने फैंस की उमीदों को कम कर दिया है, देखें X (पूर्व Twitter) पर रिएक्शन 


ये भी पढ़ें
नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा आंध्र क्रिकेट संघ