शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After the flop show of the batsmen, Bumrah brought India back into the match india vs australia 1st day stumps
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (16:26 IST)

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया - After the flop show of the batsmen, Bumrah brought India back into the match india vs australia 1st day stumps
India vs Australia 1st Test : भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के अपने विवादास्पद फैसले की भरपाई करते हुए शुरूआती स्पैल में कहर बरपाती गेंदबाजी की जिसकी मदद से बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के सात विकेट 67 रन पर लेकर पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मैच में वापसी की।
 
इस मैच को खराब फॉर्म में चल रहे दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच मुकाबला माना जा रहा था और पहले दिन 17 विकेट गिरने से इसकी बानगी भी मिली।



विकेट पर घास होते हुए भी टॉस जीतकर जब बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी तो सभी को हैरानी हुई क्योंकि इस विकेट से गेंदबाजों को सीम और अतिरिक्त उछाल मिला। भारत के युवा और अनुभवी बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके।
 
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नीतिश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के 41 रन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 37 रन को छोड़कर भारतीय पारी में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका। भारतीय टीम 49.4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई।
 
मिचेल स्टार्क (Mitchell) ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये । आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 15.4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिए।
 
जवाब में आस्ट्रेलिया के पास बुमराह की बेहतरीन गेंदों का कोई जवाब नहीं था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह ने दस ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 9 ओवर में 17 रन देकर दो और पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 8 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया।
 
टेस्ट में पदार्पण कर रहे नाथन मैकस्वीनी (10) को बुमराह ने पगबाधा आउट किया। वहीं उस्मान ख्वाजा (8) भी बुमराह की विकेट पर पड़ती खूबसूरत गेंद का शिकार हुए। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का कैच टपकाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बार कोई गलती नहीं की।

खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ (0) पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट (LBW) हो गए।

 
बुमराह ने दबाव बनाया जिसका फायदा बाकी गेंदबाजों को भी मिला। राणा ने मिडिल स्टम्प पर जाती गेंद पर ट्रेविस हेड (11) का विकेट चटकाया। आस्ट्रेलिया के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे।
 
लाबुशेन ने खाता खोलने के लिए 24 गेंद खेल डाली। वह 52 गेंद में दो रन बनाकर सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को उन्होंने स्लिप में केएल राहुल (KL Rahul) के आथों लपकवाया।
 
बुमराह ने अपने आखिरी स्पैल में कमिंस (Pat Cummins) का विकेट लिया।  (भाषा) 


ये भी पढ़ें
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें