रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Young guy from India got every shot in book Scott Boland lauds Nitish Reddy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 29 दिसंबर 2024 (11:02 IST)

बोलैंड ने नीतिश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा, भारत के इस युवा ने हर तरह के शॉट लगाए

बोलैंड ने नीतिश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा, भारत के इस युवा ने हर तरह के शॉट लगाए - Young guy from India got every shot in book Scott Boland lauds Nitish Reddy
Boxing Day Test : स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतिश रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया।
 
रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 105 रन बना लिए थे जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर 9 विकेट पर 358 रन था। इससे टीम को चौथा टेस्ट बचाने का मौका मिला।
 
बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है। मध्यक्रम में निचले क्रम में खेलते हुए वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। और वह अच्छा खेल रहा है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में अच्छा खेला। वह भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है। ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है। ’’
 
बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था।

Scott Boland

 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके खिलाफ ‘ए’ मैच खेला था, प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच। आप देख सकते हैं कि वह मैदान में हर तरफ रन बना सकता है। ’’
 
बोलैंड ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और IPL में अच्छा प्रदर्शन करता है। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ’’ (भाषा)