बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andhra Cricket Association announces 25 lakh cash award for Nitish Reddy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 29 दिसंबर 2024 (14:07 IST)

नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा आंध्र क्रिकेट संघ

Andhra Cricket Association 25 lakh to nitish kumar reddy hindi news
UNI


Nitish Kumar Reddy : आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) ने शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर का पहला शतक लगाकर भारत को वापसी दिलाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।
 
रेड्डी तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 105 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में नौ विकेट पर 358 रन बनाए हैं।


 
आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘‘यह आंध्र क्रिकेट संघ के लिए भाग्यशाली दिन और खुशी का पल है। हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया। आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतिश रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगा।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
शांति और विनम्रता के प्रतीक हैं गुकेश: प्रधानमंत्री मोदी