• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia 2nd t20, match prediction, fanstasy team
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (18:34 IST)

गेंदबाजों को करना होगा बेहतर, अभी से होगी T20 World Cup की तैयारी

गेंदबाजों को करना होगा बेहतर, अभी से होगी T20 World Cup की तैयारी - india vs australia 2nd t20, match prediction, fanstasy team
INDvsAUS 2nd T-20 Preview : 23 नवंबर को India और Australia के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था जहां भारत ने शानदार तरीके से मैच जीत कर वर्ल्ड कप फाइनल की हार से मिले अपने जख्म पर मरहम लगाया।  
 
पहले मैच में साधारण प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा गेंदबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। 
 
 भारत ने विशाखापत्तनम में पहला मैच दो विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली थी । तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को छोड़कर हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके।
 
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और हालात बहुत अलग नहीं होंगे लिहाजा भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
 पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने क्रमश: 10 . 25 और 12 .50 की औसत से रन दिये जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 13 .50 प्रति ओवर की औसत से रन दे डाले।
 
टी20 प्रारूप में गेंदबाजों के लिये बहुत कुछ नहीं होता लेकिन इन तीनों की गेंदबाजी में विविधता का अभाव दिखा। भारत को श्रृंखला में बढत बनानी है तो इन तीनों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 
 
 यह असंभव भी नहीं है क्योंकि मुकेश ने विविधता के साथ ऐसा कर दिखाया है । दूसरे गेंदबाजों को भी उनके नक्शेकदम पर चलना होगा । लंबे समय बाद शीर्ष स्तर पर खेलने का कारण दिया जा सकता है लेकिन आजकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कार्यक्रम ऐसा है कि खिलाड़ी को सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार रहना होता है ।
 
बिश्नोई को समझना होगा कि वह सिर्फ गुगली पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि बल्लेबाज उन्हें भांप लेते हैं । उन्हें इसमें बदलाव करना होगा । हाल ही में वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे प्रसिद्ध ने नेट पर शीर्ष खिलाड़ियों को देखा है लेकिन उनकी गेंदबाजी में कुछ नयापन नजर नहीं आया ।
 
बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया । भारत को उनसे लगातार ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी । पहले मैच में रन आउट हुए रूतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे ।
 
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिस (Josh Inglis) ने शतक जमाकर T-20 Cricket T-20 World Cup के लिए तैयारी पुख्ता की । स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पारी की शुरूआत के लिए भेजने का फैसला सटीक नहीं रहा । उन्होंने 41 गेंद में 52 रन जरूर बनाये लेकिन उनकी पारी सहज नहीं रही ।
ये भी पढ़ें
Ind vs Aus 2nd T20 : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मैक्सवेल-जम्पा की वापसी