गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Australia T20 match full schedule, squads, match timing, live streaming, head to head records
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (18:24 IST)

नया प्रारूप, नई शुरुआत: भारत के युवा खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी परीक्षा

नया प्रारूप, नई शुरुआत: भारत के युवा खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी परीक्षा - India vs Australia T20 match full schedule, squads, match timing, live streaming, head to head records
INDvsAUS T20 Series : Suryakumar Yadav को विश्व कप फाइनल में मिली हार की निराशा को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की T-20 International Series में भारत के युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का नेतृत्व करना होगा।
 
World Cup Final में Australia से मिली हार को भुलाना इतना आसान काम नहीं है और फिर सूर्यकुमार को केवल 96 घंटे के अंदर मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई करनी है। उन्हें आत्ममंथन करने का मौका भी नहीं मिलेगा लेकिन टी20 उनका पसंदीदा प्रारूप है और वह इसमें खेलने के लिए तैयार होंगे।
टीम का कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल जीत दर्ज करना ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा जो अगले साल West Indies और America में होने वाले ICC T-20 World Cup के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं।
 
Yashasvi Jaiswal, Rinku Singh, Tilak Varma, Jitesh Sharma और Mukesh Kumar जैसे खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में International Cricket में पदार्पण (Debut) किया है लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज Travis Head, Glenn Maxwell, Leg Spinner Adam Zampa और पूर्व कप्तान Steve Smith शामिल हैं।
इसके अलावा IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले Marcus Stoinis, Nathan Ellis, Tim David जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद Mathew Wade की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
 
पिछले साल T-20 World Cup Semi Final में मिली हार के बाद कप्तान Rohit Sharma, Virat Kohli और KL Rahul के नाम पर सबसे छोटे प्रारूप में खेलने के लिए विचार नहीं किया जा रहा है और ऐसे में चयनकर्ताओं को इस श्रृंखला से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी।
 
Rinku Singh ने अभी तक भारत की तरफ से जितने मैच खेले हैं उनमें उन्होंने प्रभावित किया है। यही बात यशस्वी, तिलक और मुकेश पर लागू होती है जबकि Asian Games के दौरान पदार्पण करने वाले Jitesh Sharma को Ishan Kishan की मौजूदगी के कारण इंतजार करना होगा।
 
भारत के इन खिलाड़ियों ने अभी तक वेस्टइंडीज, आयरलैंड और एशियाई खेलों में औसत दर्जे के आक्रमण का सामना किया है। ऐसे में केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बाएं हाथ के जेसन बेहरनडोर्फ जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी वाले ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने उनकी असली परीक्षा होगी।
 
भारत को आईपीएल से पहले 11 T20 International Match खेलने हैं। दो महीने तक चलने वाले IPL के बाद टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इसलिए अगले कुछ महीने इन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
 
अंतरिम कोच VVS Laxman बल्लेबाजी क्रम पर काम कर रहे हैं तथा Shubman Gill की South Africa के खिलाफ श्रृंखला के लिए वापसी के बाद भारत के पास शीर्ष क्रम में काफी विकल्प होंगे।
 
पूरी संभावना है कि Ruturaj Gaikwad के साथ जायसवाल या किशन में से कोई एक पारी का आगाज करेगा। Hardik Pandya के खेलने पर उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
 
ODI Team के विपरीत भारत की टी20 टीम में बाएं हाथ के कई खिलाड़ी है। इनमें जायसवाल, किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
 
इस श्रृंखला में गेंदबाजों की भी परीक्षा होगी। रवि बिश्नोई को अधिक मैच खेलने को मिल सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को रोटेट किया जा सकता है। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले अक्षर पटेल को भी श्रृंखला के पांचों मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।(भाषा)
 
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।
 
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।