गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC to introduce stop clock rule, what is stop clock rule in cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 नवंबर 2023 (17:12 IST)

देरी की तो 5 रन की पेनल्टी, ICC लाया एक नया Rule

देरी की तो 5 रन की पेनल्टी, ICC लाया एक नया Rule - ICC to introduce stop clock rule, what is stop clock rule in cricket
Stop Clock Rule in Cricket : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने Men's Cricket में एक नए नियम को लाने का प्लान बनाया है। ICC ने मंगलवार को कहा कि Men's ODI और T-20 International खेलों में अगर गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय लेता है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर गेंदबाजी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।
 
इस नियम का इस्तेमाल शुरुआत में ट्रायल के तौर पर होगा और अगर नियम कारगर साबित रहा तो इसे लागु कर दिया जाएगा। Stop Clock Rule का किताब दिसंबर 2023 और अप्रैल के बीच किया जाएगा। पहला उदाहरण जहां इसका उपयोग किया जाएगा वह वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में होगा, जो 3 दिसंबर से शुरू होगी। (WIvsENG ODI Series) आईसीसी के बोर्ड की हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
ICC ने बयान में कहा, ‘‘मुख्य कार्यकारियों की समिति इस बात पर सहमत हुई के पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के आधार पर ‘स्टॉप क्लॉक’ का इस्तेमाल किया जाएगा। इस घड़ी का इस्तेमाल ओवरों के बीच में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए किया जाएगा।’’
बयान के अनुसार, ‘‘अगर गेंदबाजी टीम पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।’’
 
 
ICC ने International Cricket की मेजबानी से पिच को प्रतिबंधित करने की अपनी प्रक्रिया में भी बदलाव किया।
 
आईसीसी ने कहा, ‘‘पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई जिसमें उन मानदंडों को सरल बनाना शामिल है जिनके आधार पर पिच का मूल्यांकन किया जाता है और आयोजन स्थल का अंतरराष्ट्रीय दर्जा हटाने के लिए अब पांच साल में डिमेरिट अंकों की संख्या को पांच की जगह छह अंक किया जाएगा।’’
 
 
Slow Over Rates Penalty : 2022 में, ICC ने धीमी ओवर गति से निपटने के लिए - पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में - वनडे और T20I में इन-मैच जुर्माना लगाया था। वर्तमान में, खेल की स्थितियों के अनुसार, दोनों प्रारूपों के लिए मंजूरी इस प्रकार है: यदि क्षेत्ररक्षण टीम निर्धारित समय तक अंतिम ओवर शुरू करने में विफल रहती है, तो उन्हें 30-यार्ड सर्कल के बाहर से एक क्षेत्ररक्षक को शामिल किया जाता है।
ये भी पढ़ें
नया प्रारूप, नई शुरुआत: भारत के युवा खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी परीक्षा