• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India beat england in rajkot
Last Updated : रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (17:17 IST)

IND vs ENG Live Score: भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया

IND vs ENG Test Match
IND vs ENG Live Score : भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल की। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने यशस्वी जायसवाल (214 रन) के दोहरे शतक, शुभमन गिल के 91 रन और सरफराज खान के नाबाद 68 रन से दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य दिया।
 
इंग्लैंड की दूसरी पारी 39.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई जिसमें मार्क वुड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारत के लिए रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने राजकोट में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, चौथे दिन इंग्लैंड को हराया