• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs aus disappointed rohit reveals the real reason for australia s loss
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (00:05 IST)

208 रन बनाने के बाद भी हारी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया मैच हारने का असली कारण

208 रन बनाने के बाद भी हारी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया मैच हारने का असली कारण - ind vs aus disappointed rohit reveals the real reason for australia s loss
मोहाली। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार पर कप्तान रोहित शर्मा का बयान आया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने मैदान में मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया और गेंदबाजी भी खराब रही जिससे उसे 3 मैचों की सीरीज के बड़े स्कोर वाले पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट की हार का मुंह देखना पड़ा।
 
रोहित ने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने उतनी अच्छी गेंदबाजी की। 200 रन का स्कोर बचाव के लिए काफी अच्छा है लेकिन हमने मैदान में मिले (कैच लपकने के) मौकों का फायदा नहीं उठाया।
 
भारत ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्द्धशतकों के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) की बदौलत छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
 
रोहित ने कहा कि मुझे लगता है हमने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे लिये यह समझने के लिये अच्छा मैच रहा कि हम कहां गलत रहे और अगले मैच में हम क्या बेहतर कर सकते हैं। 
 
आस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (61 रन) के अर्द्धशतक के बाद मैथ्यू वेड की 21 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी से श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि अच्छा मुकाबला रहा। निश्चित रूप से अंत में ओस से हमें मदद मिली। हमारे लिए कुछ अच्छी भागीदारियां रहीं। खिलाड़ियों ने अच्छी आक्रामकता दिखायी और मैच की लय बदलने की कोशिश की जो काफी अच्छा रहा। कैमरन ग्रीन ने 30 गेंद में 8 चौके और चार छक्के से 61 रन बनाए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई पारी में कार्तिक का रोहित ने पकड़ा गला, ट्विटर पर मची हलचल