शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC opens its old collection of match footage to the audience
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (17:14 IST)

ICC ने मैच फुटेज का अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिए खोला

ICC ने मैच फुटेज का अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिए खोला - ICC opens its old collection of match footage to the audience
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 महामारी के बीच मैच फुटेज का अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिए खोल दिया है जिसमें भारत की विश्व कप जीत के अनमोल पल भी शामिल हैं। इससे दर्शक घर बैठे यादगार क्रिकेट मैचों, मुख्या अंश और आईसीसी फिल्मों का मजा ले सकेंगे।
 
आईसीसी ने अपने प्रसारण साझेदार के साथ मिलकर 1975 से अब तक के टूर्नामेंटों के मैच उपलब्ध कराए हैं जिनमें महिला और पुरुष विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियन ट्रॉफी के अलावा अंडर-19 विश्व कप शामिल है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘एक खेल उद्योग के तौर पर हम अभूतपूर्व दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रशंसकों से जुड़ना और भी जरूरी है।’ 

उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर में कहीं भी इस समय क्रिकेट नहीं हो रहा है। इसलिए हमने अपने प्रसारण साझेदार के साथ मिलकर आर्काइव से पुराने मैच प्रसारित करने का फैसला किया ताकि उन यादों को दोबारा जिया जा सके।’ 

इसके अलावा आईसीसी के फेसबुक पेज पर भी ‘वॉच पार्टीज’ में पुराने मैच देखे जा सकते हैं। आईसीसी सोशल मीडिया चैनल, आईसीसी वेबसाइट और मोबाइल एैप पर भी लोग इससे जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Covid-19 के चलते ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने 70 प्रतिशत स्टाफ हटाया