Heroes of India's win IND vs ENG 2nd Test : भारतीय टीम ने हैदराबाद में मिली हार का बदला लेकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इसी के साथ उन्होंने 'Bazball' का भी घमंड तोडा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson ने रविवार, 4 फरवरी को बताया था कि उन्होंने कल रात उनके कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) से बातचीत की थी कि अगर भारत 600 रन बनाता है तो हम उसे भी चेस कर लेंगे। हम कल 60 या 70 ओवर में 399 रन का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करेंगे, लेकिन इंग्लैंड टीम ऐसा नहीं कर पाई।
चौथे दिन 399 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करने का दावा करने वाली इंग्लिश टीम आखिरी पारी में 292 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की टीम ने सबसे ज्यादा रन Opener Zak Crawley ने बनाए।
जानते हैं कौन रहे हैं इस मैच के हीरो :
(Top Performers in India vs England 2nd Test Match)
1. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) : बुमराह एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने जब जब विकेट की मांग रही, तब तब विकेट निकाल कर दिए हैं। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। बुमराह ने उस ट्रैक पर खेल में 9 विकेट लिए, जहां पूरे खेल के दौरान तेज गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं थी।
पिच से बमुश्किल कोई मदद मिलने पर, बुमराह ने Reverse Swing और चेंज अप का विजाग में अच्छा उपयोग किया। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए Player of the Match (POTM) का अवार्ड दिया गया।
एक टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
(Best bowling figures for Jasprit Bumrah in a Test)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9/86, मेलबर्न 2018
इंग्लैंड के खिलाफ 9/91, विजाग 2024
इंग्लैंड के खिलाफ 9/110, नॉटिंघम 2021
यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
रिकॉर्ड - 1986 में एजबेस्टन में चेतन शर्मा का 10/188
2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) : 22 साल के इस युवा की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम होगी। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आया यह खिलाड़ी शुरू से आखिरी तक खड़ा रहा और इंग्लैंड की घातक बल्लेबाजी का अकेले सामना करता रहा।
जब कोई भी लंबे समय तक इंग्लैंड के स्पिनरों और जेम्स एंडरसन (James Anderson) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका, यशस्वी ने वहीं रहकर समझदारी से खेला और सुनिश्चित किया कि वह अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर दें। यह उनका पहला दोहरा शतक था और आप विश्वास नहीं करेंगे कि उन्होंने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए और अपनी टीम को पहली पारी में 396 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
3. शुभमन गिल (Shubman Gill) : शुभमन गिल का टेस्ट में फॉर्म काफी वक्त से खराब चल रहा था रविवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने से पहले खेली गई पिछली 12 पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे, उनका इस दौरान Highest Score ही 36 रहा था लेकिन टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें लगातार बैक किया गया और उन्होंने इस भरोसे पर खरा उतरते हुए दूसरी पारी में एक शतक जड़ अपने आलोचकों को चुप करा दिया।
इसके साथ उन्होंने लगभग प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह भी पक्की कर ली। गिल ने 132 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया था। शतक जड़ने के बाद उन्होंने ज्यादा उत्साह के साथ सेलिब्रेशन भी नहीं किया क्योंकि उन्हें अभी पता है कि दौड़ लम्बी है। मैच भी बाकी था और सीरीज भी अभी जीतना बाकी है।