• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubman Gill did not take the field for fielding on the fourth day due to finger injury
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (13:27 IST)

जानें शुभमन गिल क्यों नहीं कर रहे मैच के चौथे दिन फील्डिंग

Shubman Gill ने दूसरी पारी में 147 गेंदों में 104 रन बनाए थे। वह इस पारी में भारत के शीर्ष स्कोरर थे

जानें शुभमन गिल क्यों नहीं कर रहे मैच के चौथे दिन फील्डिंग - Shubman Gill did not take the field for fielding on the fourth day due to finger injury
Shubman Gill not fielding IND vs ENG 2nd Test : भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगने के कारण सोमवार को फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे।
 
इस 24 साल के खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 147 गेंदों में 104 रन बनाए थे। वह इस पारी में भारत के शीर्ष स्कोरर थे। उन्हें यह चोट शनिवार को फील्डिंग के दौरान लगी थी।
 
भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय शुभमन गिल की दायें हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। वह आज (सोमवार) मैदान पर नहीं उतरेंगे।’’

 Slip Fielding में भारतीय टीम के अहम सदस्य, गिल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चार कैच लिए थे।
 
उनकी गैरमौजूदगी में सरफराज खान चौथे दिन मैदान पर हैं।
 
गिल ने लंबे समय बाद अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा
 
 लंबे समय खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ आलोचकों को चुप करा दिया है।
 
गिल ने 132 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि शतक के बाद वह अपनी पारी अधिक आगे नहीं बढ़ा सके और शोएब बशीर की गेंद पर 104 के स्कोर पर आउट हो गए। शुभमन गिल का यह टेस्ट करियर का तीसरा शतक है और स्वदेश में उनका दूसरा टेस्ट शतक है।
 
उन्होंने 12 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। इससे पहले शुभमन गिल ने पिछले वर्ष नौ मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद में खेले गये टेस्ट मैच में शतक लगाया था। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 10 शतक हो गए है।
ये भी पढ़ें
अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक से पहले फिटनेस के लिए घुटने की सर्जरी कराएंगे