गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya’s 28 Run Over Baroda vs Tripura Syed Mushtaq Ali Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (17:40 IST)

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

Syed Mushtaq Ali Trophy : हार्दिक का बल्ले से चमकदार प्रदर्शन जारी

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO] - Hardik Pandya’s 28 Run Over Baroda vs Tripura Syed Mushtaq Ali Trophy
Baroda vs Tripura Syed Mushtaq Ali Trophy : हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान (Parvez Sultan) के एक ओवर में 28 रन और पांच छक्के जड़कर अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म जारी रखी जिससे बड़ौदा ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में त्रिपुरा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
 
महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंद में 47 रन की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया। इससे पहले उनके बड़े भाई कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने नई गेंद से 22 रन देकर दो विकेट झटके।
 
मैदान में बैठे दर्शकों का हार्दिक ने पूरा मनोरंजन किया। उन्होंने सुल्तान पर लांग ऑफ और एक्सट्रा कवर पर तीन जबकि काउ कॉर्न पर दो छक्के जड़े।



हार्दिक के लिए अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट शानदार रहा है और उन्होंने बड़ौदा की सभी चार जीत में योगदान दिया है। उन्होंने इन मैच में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाए। उन्होंने साथ ही दो विकेट भी झटके हैं।


ये भी पढ़ें
IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा