• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Indian cricketer Laxmiratan Shukla donated three months salary and BCCI pension
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (16:34 IST)

Covid-19 : पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने तीन महीने का वेतन और बीसीसीआई पेंशन दान में दी

Covid-19 : पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने तीन महीने का वेतन और बीसीसीआई पेंशन दान में दी - Former Indian cricketer Laxmiratan Shukla donated three months salary and BCCI pension
नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीन महीने की विधायक की तनख्वाह और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है।

अब तक भारत में कोरोना वायरस के 735 मामले आ चुके हैं और पश्चिम बंगाल में 10 मामले आए हैं जिनमें एक मौत हो चुकी है।

शुक्ला ने कहा, ‘हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें। मैने तीन महीने की विधायक की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। मुझे बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है।

मैने तीन महीने की पेंशन भी दे दी है।’भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके शुक्ला बंगाल और पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें
ICC ने मैच फुटेज का अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिए खोला