IPL पर बात स्थिति सामान्य होने के बाद भी कर सकते है : रोहित शर्मा
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है ऐसे समय में जबकि देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और जिंदगियां थम गई है, हालात सामान्य होने तक आईपीएल के बारे में कौन बात करना चाहता है। चोट के कारण दो महीने से क्रिकेट से दूर रोहित को आईपीएल के जरिए वापसी करनी थी।
इस महीने के शुरू में आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ के कारण इस टी20 टूर्नामेंट के 13वें सत्र के आयोजन की संभावना कम नजर आ रही है।
रोहित ने कहा, ‘हमें सबसे पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। पहले स्थिति बेहतर होनी चाहिए फिर हम आईपीएल के बारे में बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य होने दें।’
यह सलामी बल्लेबाज अपने साथी युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान सवाल का जवाब दे रहा था। भारत में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 700 मामले दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्तर पर इस महामारी के कारण 22 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत भर में बंद के कारण भारतीय महानगर भी सुनसान बने हुए हैं। रोहित ने कहा, ‘मैंने बंबई (मुंबई) को पहले ऐसे कभी नहीं देखा। क्रिकेटर होने के कारण हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता। कई दौरों पर जाना होता है। यह समय उनके साथ बिताने के लिए है।’
रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान और सीमित ओवरों में भारत के उपकप्तान हैं।