• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England announce squad for ODI and T2OI series against India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:58 IST)

34 साल के तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने किया टी-20 टीम में शामिल

england t20 team
लंदन: लंकाशर के अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को भारत के खिलाफ सात जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया।
जोस बटलर मेजबानों के लिये सफेद गेंद की कप्तानी संभालेंगे।

भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच में खेल रही इंग्लैंड की टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेगा।

हालांकि जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वनडे टीम से जुड़ेंगे जिसका पहला मैच ओवल में 12 जुलाई को होगा।यार्कशर के स्पिनर आदिल रशीद हज के लिये मक्का गये हुए हैं जिससे वह दोनों श्रृंखलाओं में नहीं खेलेंगे।(भाषा)
टी20 टीम :जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, डेविड विली (यॉर्कशर)

वनडे टीम :जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली।

कार्यक्रम :

पहला टी20 : सात जुलाई, एजियस बाउल (सुबह 10.30 पर)

दूसरा टी20 : नौ जुलाई, एजबेस्टन (शाम 7 बजे)

तीसरा टी20 : 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज (शाम 7 बजे)

पहला वनडे : 12 जुलाई, ओवल (शाम 5.30 पर)

दूसरा वनडे : 14 जुलाई, लार्ड्स (शाम 5.30 पर)

तीसरा वनडे : 17 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (दोपहर 3.30 पर)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत के आतिशी शतक ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल से निकाला