शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. did not celebrate Rohit sharma wicket because I am his fan Jammu and Kashmir fast bowler Umar Nazir
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (13:55 IST)

रोहित शर्मा के विकेट को उमर नजीर ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट? गेंदबाज ने बताई वजह

रोहित शर्मा के विकेट को उमर नजीर ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट? गेंदबाज ने बताई वजह - did not celebrate Rohit sharma wicket because I am his fan Jammu and Kashmir fast bowler Umar Nazir
Rohit Sharma Umar Nazir Mir : उमर नजीर मीर के लिए गुरुवार को मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा को आउट करना ‘एक बड़ी सफलता’ थी लेकिन भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान का प्रशंसक होने के कारण जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने जश्न मनाने से परहेज किया। 
 
इस 31 साल के गेंदबाज ने मैच के शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए 41 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे (12), शिवम दुबे (0) और हार्दिक तामोरे (7) जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल है।
 
गेंद को स्विंग करने की क्षमता से प्रभावित करने वाले नजीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ एक अच्छी गेंद, किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी गेंद होती है, आप खिलाड़ी का रूतबा नहीं देखते लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बड़ा है, मैं खुश हूं।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ उनको आउट करने के बाद मेरे मन में पहला विचार यह आया कि रोहित शर्मा का प्रशंसक होने के नाते मुझे जश्न नहीं मानना चाहिए। मुझे पता है कि वह बड़े खिलाड़ी है और मैंने उन्हें आउट किया। मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर यह मैच जीतते है तो यह गर्व का क्षण होगा क्योकि प्रतिद्वंद्वी टीम में भारतीय टीम का कप्तान शामिल है।’’
 
नजीर उस टीम का हिस्सा थे जिसने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल पहले सितारों से भी मुंबई की टीम को हराया था। (भाषा)