गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya lone Indian cricketer in ICC Champions Trophy Promo
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (17:00 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी के विज्ञापन में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय खिलाड़ी (Video)

चैंपियंस ट्रॉफी के विज्ञापन में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय खिलाड़ी (Video) - Hardik Pandya lone Indian cricketer in ICC Champions Trophy Promo
जैसे हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान भले ही रोहित शर्मा थे लेकिन पोस्टर ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के लगे हुए थे। वैसे ही पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के विज्ञापन  में हार्दिक पांड्या  ही एकमात्र भारतीय दिखे हैं। उनके सामने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, इंग्लैंड के कीपर फिल साल्ट और अफगानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी हैं।

हार्दिक पंड्या ने ने आईसीसी के ‘All On the Line’ अभियान के लिए जारी वीडियो में कहा, ‘‘भारत क्रिकेट के अपने विशिष्ट कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, हर खिलाड़ी ट्रॉफी को फिर से घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
 
इस टूर्नामेंट का शुरुआती मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जायेगा। भारतीय टीम इसके अगले दिन दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
 
आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक हार्दिक के अलावा मोहम्मद नबी, फिल साल्ट, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी की मौजूदगी वाली यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी और ‘सफेद जैकेट’ हासिल करने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने वाले खिलाड़ियों के सामने आने वाले चुनौतियों को दिखाती है।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने विशिष्ठ क्रिकेट के प्रदर्शन के लिए तैयार: हार्दिक
 
दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि भारत क्रिकेट के अपने विशिष्ट कौशल (ब्रांड) का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से घर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आयोजित की जाएगी। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया था जिससे टीम अपने सभी मैचों को दुबई में खेलेगी।
 
भारत ने 2013 में इंग्लैंड में आयोजित इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना था जबकि 2002 में मेजबान श्रीलंका के साथ वह संयुक्त विजेता रहा था।
 
हार्दिक ने आईसीसी से जारी बयान में कहा, ‘‘ आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी से क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा। यह एकदिवसीय प्रारूप को दिलचस्प और प्रासंगिक बनाता है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट प्रशंसकों और खिलाड़ियों के बीच खेल को लेकर उत्साह जगाने का वादा करता है।’’