शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Wokes toe crushing yorker injures Rishabh Pant
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (12:10 IST)

मैदानी के बाद तीसरे अंपायर ने नकारा फिर भी ऋषभ पंत को पवैलियन भेजा क्रिस वोक्स ने

वोक्स की यॉर्कर पैर पर लगने के बाद पंत हुए ‘रिटायर्ड हर्ट’

Shubhman Gill Rishabh Pant
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर ले जाया गया।पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। पहले उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा दी गई, लेकिन उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया।

इस गेंद पर क्रिस वोक्स ने पगबाधा की अपील की थी इस कारण इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यह निर्णय तीसरे अंपायर तक भेजने के लिए रिव्यू लिया। हालांकि रिव्यू में यह बताया गया कि गेंद ऋषभ के बल्ले के किनारे पर लगी है। ऐसे इंग्लैंड का रिव्यू भले ही बेकार गया हो लेकिन ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता से यह विकेट इंग्लैंड के खाते में गया।
बीसीसीआई ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘उनका स्कैन कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। ’’पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी। उनकी हालिया चोट के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की। लेकिन रिव्यू के बाद इस अपील को नकार दिया गया।

श्रृंखला में पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने तब स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपिंग की थी।
ये भी पढ़ें
हरी पिच पर नहीं ढही बल्लेबाजी, मांजरेकर ने बोला आ गए 'अच्छे दिन'