• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bumrah and siraj faced racial abuse, BCCI complaints
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (17:15 IST)

बुमराह और सिराज पर दर्शकों ने की नस्लीय टिप्पणी, भारत ने दर्ज कराई शिकायत

बुमराह और सिराज पर दर्शकों ने की नस्लीय टिप्पणी, भारत ने दर्ज कराई शिकायत - Bumrah and siraj faced racial abuse, BCCI complaints
सिडनी:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को सिडनी में कुछ दर्शकों ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की जिसको लेकर भारतीय टीम प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करा दी है।
 
रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे दिन का खेल होने के बाद टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे और ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सिडनी टेस्ट के दोनों अंपायरों पॉल राइफल और पॉल विल्सन को इस बात की जानकारी दी कि उनके दो खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं।
 
बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के साथ तीसर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी कुछ दर्शकों द्वारा इस तरह का बर्ताव किया गया था और जब ऐसा बर्ताव तीसरे दिन भी हुआ तो दोनों तेज गेंदबाजों ने यह शिकायत दर्ज कराई।
 
इस शिकायत के दर्ज कराये जाने के बाद अंपायर्स, सुरक्षा अधिकारियों और भारतीय खिलाड़ियों के बीच कुल पांच मिनट बातचीत हुई और इस दौरान भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम के करीब जमा रही। भारतीय सुरक्षा अधिकारी करीब पांच मिनट तक मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ चर्चा करते रहे और इस दौरान आईसीसी के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों के खिलाफ कई बार नस्लीय टिप्पणियां हुई हैं। यही नहीं करीब 10 साल पहले वहां रह रहे भारतीय छात्रों को नस्लीय हिंसा का भी सामना करना पड़ा था। 
 
नस्लीय टिप्पणी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी दामन साफ नहीं है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ऐसे आरोप भारत के खिलाफ कम और दूसरे देशों के खिलाफ ज्यादा देखने को मिला है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सबसे वृद्ध ओलंपिक चैंपियन एग्नेस केलेटी ने मनाया 100वां जन्मदिन