सबसे वृद्ध ओलंपिक चैंपियन एग्नेस केलेटी ने मनाया 100वां जन्मदिन
बुडापेस्ट। जिमनास्टिक में 5 स्वर्ण सहित 10 ओलंपिक पदक विजेता और सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैंपियन एग्नेस केलेटी ने शनिवार को अपना 100वां जन्मदिन मनाया।
बुडापेस्ट में 100वें जन्मदिन का जश्न मनाते हुए उन्होंने कहा, ये 100 साल मुझे 60 साल की तरह लग रहे हैं।वर्ष 1921 में जन्मीं केलेटी 1940 और 1944 ओलंपिक के द्वीतीय विश्वयुद्ध के कारण रद्द होने से इनमें नहीं खेल पाई थीं।
उन्होंने 1952 हेलिंस्की खेलों में 31 साल की उम्र में ओलंपिक पदार्पण किया था। 35 साल की उम्र में वे जिमनास्टिक के इतिहास में सबसे उम्रदराज स्वर्ण पदकधारी बन गई थीं।(भाषा)