ओलंपिक और फीफा में अपने देश के ध्वज और राष्ट्रगान के तले हिस्सा नहीं ले पाएंगे रूसी खिलाड़ी
लुसाने/मॉस्को:डोपिंग स्कैंडल से जूझ रहे रुस के खिलाड़ी जुलाई/अगस्त 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपने देश के राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान के तले हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
लुसाने स्थित खेल मध्यस्ता अदालत (सीएएस) ने डोपिंग मामलों को लेकर रुस पर दिसंबर 2019 में लगा चार साल का प्रतिबंध हटाकर दो साल कर दिया है और रुसी खिलाड़ी अगले दो वर्षों में टोक्यो ओलंपिक, फीफा विश्वकप फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपने देश के ध्वज और राष्ट्रगान के तले हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
सीएएस ने बताया कि रुस 16 दिसंबर 2022 तक किसी भी बड़े खेलों की मेजबानी नहीं कर पाएगा। इसके अलावा ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में दो साल तक रुसी सरकार के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के शामिल होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। (वार्ता)