बैडमिंटन चैंपियन फू कुने पर डोपिंग के लिए दो साल का प्रतिबंध लगा
लुसाने: चार बार की अफ्रीकी बैडमिंटन चैंपियन केट फू कुने पर बुधवार को डोपिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लगाया गया जिसके कारण वह तोक्यो ओलंपिक में नहीं खेल पाएगी।फू कुने रियो डि जेनेरियो ओलंपिक 2016 के उद्घाटन समारोह में मॉरीशस की ध्वजवाहक थी।
खेल पंचाट ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया कि नाईजीरिया में 2019 में खेली गयी अफ्रीकी चैंपियनशिप के दौरान किसी ने जान बूझकर उनकी पानी की बोतल में एनाबोलिक स्टेरॉयड मिला दिया था।
यह अपील विश्व बैडमिंटन महासंघ ने की थी जिसने अपने डोपिंग पंचाट के फैसले को चुनौती दी थी। डोपिंग पंचाट ने अपने फैसले में था कि 27 वर्षीय फू कुने की कोई गलती नहीं है और उस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था।(एपी)