गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI released the complete schedule of the second phase of ipl 14
Written By
Last Updated : रविवार, 25 जुलाई 2021 (20:20 IST)

IPL 2021 : BCCI ने जारी किया दूसरे चरण का पूरा Schedule, 19 सितंबर को आमने-सामने होंगे रोहित और धोनी

IPL 2021 : BCCI ने जारी किया दूसरे चरण का पूरा Schedule, 19 सितंबर को आमने-सामने होंगे रोहित और धोनी - BCCI released the complete schedule of the second phase of ipl 14
इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में जब बहाल होगी तो 19 सितंबर को दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद मई में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

टूर्नामेंट 19 सितंबर को बहाल होगा और फाइनल 15 अक्टूबर को खेल जाएगा। इसके दो दिन बाद आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होगा।

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘’हां, हमें अभी बीसीसीआई का ईमेल मिला है और 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियन्स से होगी। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को होगा जबकि एलिमिनेटर 11 अक्तूबर को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।‘’
पता चला है कि यूएई में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर लागू होने वाले पृथकवास और स्वास्थ्य नियम आईपीएल टीमों पर भी लागू होंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन एक बार भी खाली स्टेडियम में होना लगभग तय है, कम से कम शुरुआती मुकाबले खाली स्टेडियम में ही होंगे। टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाने हैं।

भारतीय टीम के सदस्य और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी 15 सितंबर को चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से दुबई पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें
IND vs SL: श्रीलंका की सधी हुई गेंदबाजी के सामने भारत ने दिया 165 रनों का लक्ष्य