• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh hands crushing defeat to Pakistan in First T20I
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 21 जुलाई 2025 (13:09 IST)

T20I में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से रौंदा (Video Highlights)

Bangladesh
BANvsPAK तस्कीन अहमद (तीन विकेट) और मुस्तफिज़ुर रहमान (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद परवेज हुसैन इमॉन (नाबाद 56 ) मो. तौहीद हृदोय (36) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में 27 गेंदें शेष रहते पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

111 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने सात रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। तंजिद हसन और कप्तान लिटन कुमार दास एक-एक रन बनाकर आउट हुये। दोनों ही बल्लेबाजों को सलमान मिर्जा ने आउट किया। तीसरे विकेट के रूप में मो. तौहीद हृदोय 37 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुये। बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। परवेज हुसैन इमॉन ने 39 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली। जाकेर अली 10 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा ने दो और अब्बास अफरीदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवांये। बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के आगे फखर जमान को छोड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके।
फखर जमान ने 34 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 44 रनों की पारी खेली। खुशदिल शाह (17) और अब्बास अफरीदी 22 रन बनाकर आउट हुये। बांग्लादेश गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज रनआउट हुये। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 19.3 ओवर में 110 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद (तीन विकेट) और मुस्तफिज़ुर रहमान (दो विकेट) लिये। महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
T20I डेब्यू पर 6 छक्के लगाकर बनाए 50, ऑस्ट्रेलिया को मिला नया सितारा (Video)