• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia continues purple patch in white ball cricket against windies
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 21 जुलाई 2025 (13:39 IST)

T20I डेब्यू पर 6 छक्के लगाकर बनाए 50, ऑस्ट्रेलिया को मिला नया सितारा (Video)

Australia
AUSvsWI बेन ड्वारश्विस (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कैमरन ग्रीन (51) और मिचेल ओवेन (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात गेंदे शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मिचेल ओवेन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में जेक फ्रेजर-मक्गर्क (दो) का विकेट गवां दिया। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट कप्तान मिचेल मार्श 17 गेंदों में (24) रन के रूप में गिरा। इसके बाद जॉश इंग्लिस आठ गेंदों में (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ग्लेन मैक्सवेल (11) रन बनाकर आउट हुये। कैमरन ग्रीन और मिचेल ओवेन ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों की बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की महत्वूपर्ण साझेदारी हुई।
15वें ओवर में गुडाकेश मोती ने कैमरन ग्रीन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों में पांच छक्के और दो चौके लगाते हुए (51) रन बनाये। मिचेल ओवेन ने 27 गेंदों में छह छक्के लगाते हुए (50) रनों की पारी खेली। 17वें ओवर में जब मिचेल छठे विकेट के रूप में आउट हुये ताे उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 175 रन बना लिये थे। कूपर कॉनली (13) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 190 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज के मुकाबले करीब दोगुने छक्के लगाये और यह उनकी जीत का कारण बना।

वेस्टइंडीज की ओर कुल नौ छक्के लगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 17 छक्के लगाये। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिये। अकील हुसैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिय 32 रन जोड़े। चौथे ओवर में कूपर कॉनली ने ब्रैंडन किंग (18) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रॉस्टन चेज ने शाई होप के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 13वें ओवर में बेन ड्वारश्विस ने रॉस्टन चेज को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।

रॉस्टन चेज ने 32 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्को की मदद से (60) रनों की पारी खेली। 16वें ओवर में मिचेल ओवेन ने शाई होप को आउट किया। शाई होप ने 39 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से (55) रन बनाये। शिमरॉन हेटमायर 19 गेंदों में 38 रन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 189 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारश्विस चार विकेट लिये। शॉन ऐबट, कूपर कॉनली, नेथन एलिस और मिचेल ओवेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारतीय बैडमिंटन मिश्रित टीम ने जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक