• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian Test Team Announced
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (18:05 IST)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, पुकोवस्की और ग्रीन शामिल

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, पुकोवस्की और ग्रीन शामिल - Australian Test Team Announced
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर में भारत के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज (India Australia Test Series) के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम घोषित कर दी है, जिसमें युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की (Will Pukowski) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
 
इसके अलावा मिशेल स्वेप्सन, माइकल नासिर और सीन एबॉट को भी पर्दापण करने का मौका दिया गया है। टिम पेन की अगुवाई वाली टीम की उपकप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है।
 
22 वर्षीय पुकोवस्की को शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 247.5 के औसत से 495 रन बनाए थे। पुकोवस्की टेस्ट सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स की तुलना में लंबे समय के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 
 
बर्न्स ने पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 के औसत से रन बनाए थे और मौजूदा सत्र में क्वीन्सलैंड की ओर से उन्होंने 7, 29, 0 और 10 रन के मामूली स्कोर किये थे।
 
बर्न्स और पुकोवस्की दोनों को भारत के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में पुकोवस्की को टेस्ट टीम मेंं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के जोड़ीदार के रूप में खेलने का मौका मिल सकता है।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो दिन-रात्रि होगा। दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी और चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
 
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम की भी घोषणा की, जिसमें टीम पेन के साथ ही टेस्ट टीम के 9 सदस्य शामिल हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल नेसर, जेम्स पैटिंसनस, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
T-20 World Cup के सुरक्षित आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा BCCI : जय शाह