रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. आईपीएल 2020 में हुआ दर्शक संख्या में रिकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (15:01 IST)

आईपीएल 2020 में हुआ दर्शक संख्या में रिकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा

IPL 2020 | आईपीएल 2020 में हुआ दर्शक संख्या में रिकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकॉर्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कोरोनावायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल हमेशा से विश्वस्तरीय खेल आयोजन रहा है।
उन्होंने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए। कोरोनावायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नामेंट में 4 बड़ी 'वर्चुअल फैन वॉल' बनाई गई थी जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो शामिल थे।
 
आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिए 'एमआई लाइव', 'पलटन प्ले' और 'सुपर रॉयल' जैसे डिजिटल अभियान शुरू किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूनिस खान रहेंगे टी20 विश्व कप 2022 तक बल्लेबाजी कोच, पीसीबी से हुआ करार