गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. jack paul defeats mike tyson, know how much money both will get boxing fight
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 16 नवंबर 2024 (12:59 IST)

27 साल के Jake Paul से हारने के बाद भी 58 साल के Mike Tyson को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

27 साल के Jake Paul से हारने के बाद भी 58 साल के Mike Tyson को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए - jack paul defeats mike tyson, know how much money both will get boxing fight
Mike Tyson vs Jake Paul Fight : 58 साल के बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 साल के जेक पॉल ने एक हाई प्रोफाइल मैच में 4 पॉइंट से हरा दिया है। यह मैच 16 नवंबर, 2024 को अर्लिंगटन, टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम (AT&T Stadium Arlington, Texas) में खेला गया और दुनियाभर में यह इवेंट एक हॉट टॉपिक रहा। जेक पॉल ने नेटफ्लिक्स (Netflix) द्वारा लाइवस्ट्रीम की गई और स्टेडियम में 70,000 से अधिक दर्शकों के सामने हुई लड़ाई में सर्वसम्मत निर्णय से माइक टायसन को हराया।

इस मुकाबले में कुल 8 राउंड खेले गए। ज्यादातर फैंस टायसन को जीतते देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  टायसन ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन फिर वे थोड़े फीके पड़ते चले और पॉल ने पूरी फाइट के दौरान माइक के चेहरे पर कई जबरदस्त पंच मारे और मुकाबला 74-78 से जीता।


पहले राउंड के बाद उनकी उम्र उन पर हावी दिखने लगी। अधिकांश लड़ाई में टायसन स्लो नजर आए और बमुश्किल कोई जोरदार पंचमारा। लेकिन फैंस ने 58 साल का होने के बावजूद पुरे 8 राउंड तक रिंग में ठीके रहने के लिए इस लीजेंड की खूब तारीफ़ की।  

हारने पर भी मिले टायसन को इतने करोड़ रूपए 
 एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि जेक पॉल को 40 मिलियन और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर मिलेंगे। 

 
2005 के बाद यह टायसन की पहली पेशेवर लड़ाई थी और उनका करियर रिकॉर्ड 50-7 हो गया है। 20 साल की उम्र में टायसन वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर बने थे। टायसन का आखिरी पेशेवर मुकाबला जून 2005 में था, जहां वह आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। 19 साल बाद 58 साल के टायसन रिंग 27 साल के पॉल के साथ उतरे थे।  
 
 
पांच साल से भी कम समय पहले शुरू हुए बॉक्सिंग करियर में यह पॉल का सबसे बड़ा मोमेंट था। वे एक यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने। उन्होंने कई तरह के विरोधियों से लड़ाई लड़ी है, जिनमें एंडरसन सिल्वा (Anderson Silva) और टायरन वुडली (Tyron Woodley) जैसे MMA Fighters भी शामिल हैं।  इस फाइट के बाद अब उनका रिकॉर्ड 11-1 हो गया है।

ये भी पढ़ें
रोहित की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, भारतीय कप्तान के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी