मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup 2021 countdown begins in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (18:30 IST)

भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 का काउंटडाउन शुरू

भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 का काउंटडाउन शुरू - T20 World Cup 2021 countdown begins in India
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें संस्करण के सफल आयोजन से उत्साहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) की तैयारियां तेज कर दी है।
 
यह टी-20 विश्व कप का 7वां संस्करण है और भारत 5 वर्षों बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारत ने 2016 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी। अगले साल होने इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पापुआ न्यू गिनी की टीम को पहली बार शामिल किया गया है।
 
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, भारत के लिए टी-20 विश्व कप का आयोजन करना हमारे लिए सम्मान का विषय है। भारत ने कई वैश्विक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है, जिसमें 1987 का क्रिकेट विश्व कप भी शामिल है। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उत्सुक होंगे।
 
गांगुली ने कहा, हम बीसीसीआई के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट को बेहतरीन बनाने के प्रयासों में जुटे हैं ताकि महामारी के बाद हो रहे पहले वैश्विक क्रिकेट आयोजन में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाया जा सके। हमारा ध्यान एक सुरक्षित आयोजन पर होगा, जिसको दुनिया भर के प्रशंसक लुत्फ उठा सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, मैं आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले चुका हूं और मेरा अनुभव है कि इस टूर्नामेंट को लेकर लाखों दर्शकों के मन में गजब का उत्साह रहता है। अब मैं इस टूर्नामेंट में बतौर प्रशासक इसके बेहतरीन आयोजन का हर सफल प्रयास करूंगा।