गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arshdeep Singh becomes leading Indian wicket taker in T20I
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (13:00 IST)

T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह

T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह - Arshdeep Singh becomes leading Indian wicket taker in T20I
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान अपने विकेटों की संख्या 97 पहुंचाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए।इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया।
 
अर्शदीप ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया और उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है।
पच्चीस वर्षीय अर्शदीप ने 8.32 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ रन देकर चार विकेट है।
 
अर्शदीप ने बुधवार को सबसे पहले फिल साल्ट को आउट किया जिससे वह चहल की बराबरी पर पहुंचे। फिर उन्होंने बेन डकेट को आउट करके हरियाणा के लेग स्पिनर को पछाड़ दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बारबाडोस में भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 18 मैचों में 13.5 के औसत से 36 विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में वर्ष का समापन किया।
 
भुवनेश्वर कुमार के 2022 में 37 विकेट के बाद एक कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में 17 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ बराबरी पर रहे।
 
उनका सबसे यादगार प्रदर्शन फाइनल में रहा जिसमें उन्होंने एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक जैसे मुख्य खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल पैदा की। 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए जिससे भारत की जीत तय हो गई। (भाषा)