रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. andre russell shines with his amazing comeback in t20 match against england
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (18:06 IST)

2 साल बाद आंद्रे रसेल ने की धमाकेदार वापसी

2 साल बाद आंद्रे रसेल ने की धमाकेदार वापसी - andre russell shines with his amazing comeback in t20 match against england
2 साल बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने की धमाकेदार वापसी। 12 दिसंबर को Kensington Oval, Bridgetown, Barbados में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जहां वेस्ट इंडीज ने 4 विकेटों से जीत हांसिल की। 2 साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल का इस मैच में ताबड़ तोड़ प्रदर्शन रहा।

इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। और पहली पारी में आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और बाद में 14 गेंदों में 29 रनों की एक शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को  जिताने में मदद की। उन्होंने कहा कि उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकि है और वे Man of The Match जीतने का सपना भी देख रहे थे।    
 
मैन ऑफ द मैच रसेल ने कहा, "जिंदगी बहुत मजेदार है।" "जब से मुझे वेस्टइंडीज टीम के लिए चुना गया, तब से मैं दो सप्ताह से सपना देख रहा हूं - और मैं मैन ऑफ द मैच बनने का सपना देख रहा था।"
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिल सकता है अर्जुन पुरस्कार