गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli chicken tikka meat instagram story fact check, did virat eat chicken
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (15:44 IST)

Fact Check : क्या सच में विराट ने खाया मांस? जाने क्यों आए घेरे में कोहली

Fact Check : क्या सच में विराट ने खाया मांस? जाने क्यों आए घेरे में कोहली - virat kohli chicken tikka meat instagram story fact check, did virat eat chicken
कृति शर्मा 
Virat Kohli Chicken Tikka Instagram Story :  'विराट कोहली' जब आप यह नाम सुनते हैं तो आपके मन में इस दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक की छवि आती है, एक ऐसे खिलाड़ी की छवि जो भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले गया, एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है, यहां तक ​​कि दूसरे देशों के और दूसरे खेलों के महान खिलाड़ी भी, लेकिन आपके मन में यह नाम सुनकर दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक की छवि भी आएगी। एक ऐसा खिलाड़ी जो कई सालों तक मांसाहारी (Non- Vegetarian) रहने के बाद शुद्ध शाकाहारी बन गया। 
 
कोहली हर दिन हर वक्त अपने स्टैंडर्ड्स और लाइफस्टाइल को सुधारने के लिए प्रयत्न करते हैं और यह दिखाई भी स्पष्ट देता है। विराट ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण 2018 में मांस-मुक्त जीवन शैली अपनाई (Meat-Free Lifestyle) और अनुशासन के साथ इस जीवनशैली का पालन भी कर रहे हैं।

विराट के अपनी लाइफस्टाइल के प्रति डेडिकेशन ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है और यह युवा प्रतिभाओं और उनके फैन्स के लिए भी एक प्रेरणा है। विराट की फिटनेस मैदान पर भी दिखती है, जब वह बल्लेबाजी करते हैं तब आप उन्हें विकेटों के बीच दौड़ते समय ध्यान से देखें, उनकी फिटनेस आपको आश्चर्यचकित कर देगी, उनकी यह फिटनेस उनके टीम के साथियों को भी अपने आप को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है। 

हालही में Team India के फिटनेस कोच ने भी कहा था कि शुभमन गिल विराट की तरह बनने की कोशिश करते हैं चाहे वो बल्लेबाज के रूप में हो या एक फिट खिलाड़ी के रूप में।

लेकिन उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का ध्यान नकारात्मक रूप से आकर्षित किया, उन्होंने 'चिकन टिक्का' (Chicken Tikka Instagram Story) के लिए सुर्खियां बटोरीं। यह स्टोरी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 12 दिसंबर को पोस्ट की और इस पर ट्रोलिंग के साथ-साथ नकारात्मक टिप्पणियां भी आईं। 
 
और उसी दिन वह अपनी शादी की सालगिरह के लिए ट्रेंड कर रहे थे जो 11 दिसंबर को आती है। दरअसल, विराट कोहली South Africa के खिलाफ खेले जा रहे White Ball Cricket (T20, ODI) टीम में शामिल नहीं हैं और वर्ल्ड कप के बाद वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलते नजर आएंगे।
11 तारीख को वह अपनी 6वीं शादी की सालगिरह मना रहे थे और उनकी इन फोटो ने सुर्खियां भी बटोरी लेकिन अगले ही दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्लेट की स्टोरी डाली जिसमे उन्होंने  कंपनी को टैग कर उनके 'Chicken Tikka' के लिए उनकी तारीफ़ की थी। 
 
इसके बाद से लोगों उनपर कही सवाल उठाए और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।  
 
 
क्या सच में विराट ने शाकाहारी होने के बावजूद खाया मीट? 
नहीं, विराट कोहली ने मीट नहीं खाया, इस डिश को बनाने वाली कंपनी Blue Tribe का "मॉक चिकन टिक्का"  (Mock Chicken Tikka) चिकन व्यंजन नहीं है।  यह 100% पौधा-आधारित (Plant Based Dish) है जो चिकन टिक्का के स्वाद और बनावट को प्रतिबिंबित करता है। सटीकता के साथ तैयार की गई, यह डिश एक स्वादिष्ट, पौष्टिक और सुगंधित अनुभव प्रदान करती है। 
 
टेस्ट खेलते दिखाई देंगे विराट-रोहित 
वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T-20 Series से ब्रेक लेने की मांग की थी लेकिन वे हमें टेस्ट खेलते ज़रूर दिखेंगे देंगे जो 26 दिसंबर से खेला जाएगा