• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Alex Hales calls time on career three months before the world cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:39 IST)

वनडे विश्वकप से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा अलविदा

वनडे विश्वकप से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा अलविदा - Alex Hales calls time on career three months before the world cup
वनडे विश्वकप से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज Alex Hales एलेक्स हेल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एलेक्स हेल्स एक तूफानी सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी दूसरी पारी के लिए इंग्लैंड से जुड़े थे, ऐसा माना जा रहा था कि कम से कम विश्वकप के चयन के लिए तो वह उपलब्ध रहेंगें लेकिन उन्होंने पहले ही बल्ला टांग दिया।

हेल्स ने एक दशक से अधिक लंबे करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। हेल्स ने सोशल मीडिया पर कहा, “ मैंने कुछ यादें और कुछ दोस्ती जीवन भर के लिए बना ली है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है।”

हेल्स ने कहा, “ इंग्लैंड की शर्ट में अपने पूरे समय के दौरान मैंने कुछ उच्चतम चढ़ावों के साथ-साथ कुछ सबसे निचले चढ़ावों का भी अनुभव किया है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे बहुत संतोष है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम विश्व कप फाइनल जीतना था।” ऐसा रहा है करियर

हेल्स को 2019 में इंग्लैंड की एकदिवसीय विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि तब ‘गार्डियन’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उन पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये तीन सप्ताह का प्रतिबंध लगा था।

साल 2011 से अपना क्रिकेट करियर शुरु कर चुके इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से अपना आखिरी वनडे 2019 में खेला था। तब से लेकर अब तक ईसीबी लगातार इस अनुभवी ओपनर को दरकिनार कर रही थी। टेस्ट में तो उन्हें मौका मिलता नहीं है वनडे और टी-20 क्रिकेट से भी उनको महरूम रखा था।पिछले साल टी-20 विश्वकप 2022 में उनको टीम में शामिल किया गया था और टीम विजेता बनी थी।

एलेक्स हेल्स ने 70 वनडे मैचों में कुल 37 की औसत से 2419 रन बनाए हैं। वहीं 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 की औसत से 2074 रन बनाए हैं।