• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson left with moiest eyes after Stuart Broad hangs boot
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (16:54 IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड की विदाई में भावुक हुए उनके जोड़ीदार जेम्स एंडरसन, वीडियो हुआ वायरल

स्टुअर्ट ब्रॉड की विदाई में भावुक हुए उनके जोड़ीदार जेम्स एंडरसन, वीडियो हुआ वायरल - James Anderson left with moiest eyes after Stuart Broad hangs boot
टेस्ट क्रिकेट से विदाई की अटकलें जेम्स एंडरसन के लिए लग रही थी लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास लेकर चौंका दिया। दिलचस्प बात यह थी कि रविवार को दोनों ही तेज गेंदबाज सुर्खियों में थे स्टुअर्ट ब्रॉड संन्यास की घोषणा के कारण और जेम्स एंडरसन 41 साल के हुए थे।

दोनों ने एक लंबे समय तक इंग्लैंड क्रिकेट की सेवा की है। अपने साथी को जाता हुआ देख जेम्स एंडरसन के लिए आसान बात नहीं थी। स्टु्अर्ट ब्रॉड के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनसे रहा नहीं गया और उनकी आंखो में आंसू आ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

ये भी पढ़ें
वियतनाम को 7 गोलों से रौंदकर ग्रुप ई के शीर्ष पर पहुंची नीदरलैंड