शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson breaks silence about retirement murmurs
Written By

41 साल के हुए जेम्स एंडरसन का अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं

Jimmy anderson
ENGvsAUS इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं ।इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो गए हैं।उन्होंने इस एशेज श्रृंखला में पांच ही विकेट लिये हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की।

उन्होंने बीबीसी से कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है । मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं।’’उन्होंने कहा ,‘‘जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला । अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं। आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी श्रृंखलाओं में नहीं आये लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है । वैसे मेरे पास टीम के लिये कुछ करने का एक और मौका है ।मैने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा ।’’
एशेज श्रृंखला के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे ।उन्होंने कहा ,‘‘गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है । लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है। मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं।’’

शृंखला के शुरुआती दो मैचों में 75.33 की औसत से सिर्फ तीन विकेट ले सके, जिसके बाद उन्हें एकादश से बाहर रखने का फैसला लिया गया।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हुए 41 वर्षीय एंडरसन ने कहा था कि इसका उनकी ढलती उम्र से कोई संबंध नहीं है।

एंडरसन ने द टेलीग्राफ में लिखा था, "मेरी उम्र में ऐसा होता जहां लोग मेरे भविष्य के बारे में अटकलें लगाते हैं। मैं समझ सकता हूं। यह एक बड़ी शृंखला है और आप थोड़ा और सुर्खियों में आ जाते हैं। यह कहना आसान है कि वह बूढ़ा हो रहा है। लेकिन मेरे विकेट न लेने का कारण मेरी उम्र नहीं है।"

उन्होंने लिखा था, "मैं भविष्य के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिये भविष्य का मतलब सिर्फ एशेज टेस्ट की शुरुआत है। मैं इससे ज्यादा आगे नहीं देखूंगा। अगर मुझे अनुमति मिलती है, तो मैं टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अगर नहीं, तो मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और पूरी सीरीज में किसी न किसी स्तर पर अपनी भूमिका निभाऊंगा।"

ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा- मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं...