मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A superb innings of 105 runs from 39 balls, Hardik Pandya
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (22:10 IST)

39 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी खेल हार्दिक पांड्या ने रिलायंस वन को सेमीफाइनल में पहुंचाया

39 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी खेल हार्दिक पांड्या ने रिलायंस वन को सेमीफाइनल में पहुंचाया - A superb innings of 105 runs from 39 balls, Hardik Pandya
नई मुंबई। वापसी की कोशिश में जुटे हार्दिक पांड्या ने यहां शनदार प्रदर्शन कर रिलायंस वन को 16वें डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की। 
 
पांड्या पीठ की सर्जरी के बाद पिछले हफ्ते ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे हैं। भारत के इस ऑलराउंडर ने मंगवालर को महज 39 गेंद में 105 रन की पारी खेली थी। 
 
पांड्या ने बुधवार को डीवाई पाटिल ए टीम के खिलाफ 29 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के से 46 रन की पारी खेली और फिर 39 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए जिससे रिलायंस वन 7 रन के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहा। डीवाई पाटिल ए की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। 
 
रिलायंस वन की बल्लेबाजी के स्टार रहे अनमोलप्रीत सिंह जिन्होंने 60 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के से 93 रन की पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम के सफेद गेंद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ 101 रन की भागीदारी निभाई जिन्होंने 28 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के से 43 रन बनाए। 
 
रिलायंस वन का सामना अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में बीपीसीएल से होगा। बीपीसीएल के लिए अखिल हरवादकर (65), आकर्षित गोमेल (36) के अलावा भारतीय टीम के सफेद गेंद के खिलाड़ी शिवम दुबे (नाबाद 30) और श्रेयस अय्यर ने (18) रनों का योगदान दिया।

आरबीआई की टीम इस लक्ष्य से 14 रन से पिछड़ गई। दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को इंडियन ऑयल और वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच की तारीख में हुआ बदलाव