शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 10 people corona infected in cricketer Ravichandran Ashwin's family 10 people corona infected in cricketer Ravichandran Ashwin's family
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (22:27 IST)

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के घर में 10 लोग Corona संक्रमित

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के घर में 10 लोग Corona संक्रमित - 10 people corona infected in cricketer Ravichandran Ashwin's family  10 people corona infected in cricketer Ravichandran Ashwin's family
नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के 10 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 
 
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था। प्रीति ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है।
 
उन्होंने कहा कि एक ही सप्ताह में परिवार के 6 बड़े और 4 बच्चे पॉजिटिव हो गए। अलग-अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे। पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा। तीन में से एक अभिभावक घर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि टीका लगवा लीजिए। अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिए। 
 
प्रीति ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है। पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था। हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था, लेकिन कोई आपके पास नहीं था। यह बीमारी आपको बिलकुल अकेला कर देती है।
ये भी पढ़ें
केन्द्र सरकार ने कहा- गंभीर मरीजों को ही मिलेगा Remdesivir Injection