मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI said- It is not possible to organize Women's T20 Challenge
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (19:49 IST)

महिला टी20 चैलेंज का आयोजन संभव नहीं : बीसीसीआई

Women's T20 Challenge
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों में बढ़ोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए 3 टीमों का महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है, जो आईपीएल के दौरान ही होना था।

बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए शिविर के आयोजन की योजना बना रहा था। भारत में कोरोना संकट के कारण ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां नहीं आ सकेंगे।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया, भारतीय खिलाड़ियों के पृथकवास का मसला नहीं है, लेकिन इस समय कोई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहता। हम बाद में हालात सुधरने पर इसका आयोजन कर सकते हैं।पिछले साल आईपीएल यूएई में खेला गया था।

उस समय ऑस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर ने महिला टी20 चैलेंज नहीं खेला था, क्योंकि वह बिग बैश लीग के दौरान हुआ था। एक अन्य सूत्र ने कहा, महिला टी20 चैलेंज दिल्ली में होना था, लेकिन अभी सब दिल्ली जाने से डर रहे हैं और उन्हें गलत भी नहीं कहा जा सकता।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
COVID-19 : महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद बढ़ाया जाएगा 15 दिनों के लिए लॉकडाउन