बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. नटराजन के घुटने की सर्जरी हुई, BCCI और चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (17:33 IST)

नटराजन के घुटने की सर्जरी हुई, BCCI और चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया

T. Natarajan
नई दिल्ली। भारत के यॉर्कर विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टी. नटराजन के चोटिल घुटने की मंगलवार को सर्जरी की गई। इस चोट के कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। नटराजन को यह चोट साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी। सनराइजर्स हैदराबाद का यह खिलाड़ी पिछले सप्ताह आईपीएल से बाहर हुआ था।

 
उन्होने सर्जरी के लिए बेहतर तरीके से उनका ध्यान रखने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और चिकित्सा दल का शुक्रिया अदा किया। नटराजन ने ट्वीट किया कि आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई और मै इस दौरान मेरा ध्यान रखने वाले मेडिकल टीम, सर्जनों, डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का आभारी हूं। मैं बीसीसीआई और जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी उनका भी शुक्रगुजार हूं।

 
30 साल के नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा सत्र में सिर्फ 2 मैचों में खेले सके थे। यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे।ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिए शत-प्रतिशत तैयार नहीं थे।
 
नटराजन पिछले आईपीएल के दौरान डेथ ओवरों में अपनी यार्कर से सुर्खियों में आए थे जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सभी तीनों प्रारूपों में खेले। भारत लौटने के बाद हालांकि यह सार्वजनिक नहीं किया कि उन्हें घुटने की चोट लगी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2021: नंबर 1 चेन्नई के सामने होगी सबसे फिसड्डी टीम हैदराबाद की चुनौती