• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Central Contract
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (01:23 IST)

बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध : विराट, रोहित और बुमराह शीर्ष कैटेगरी में बरकरार, पंड्या ग्रेड ए में

बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध : विराट, रोहित और बुमराह शीर्ष कैटेगरी में बरकरार, पंड्या ग्रेड ए में - BCCI Central Contract
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली, सफेद गेंद के क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष कैटेगरी में बरकरार हैं, जिसमें 7 करोड़ रुपए की राशि मिलती है, जबकि कुछ तेजी से उभरते हुए युवाओं को भी गुरुवार को बोर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुल 28 क्रिकेटरों को 4 कैटेगरी में केंद्रीय अनुबंध प्रदान किए गए हैं।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को प्रोमोट करके ग्रेड ए में कर दिया गया है, जिसमें 5 करोड़ रुपए मिलते हैं जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है जो ग्रेड सी है और इसकी राशि एक करोड़ रुपए की है।

लेकिन कुछ खिलाड़ियों का दर्जा घटाया गया है जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है जिसमें तीन करोड़ रुपए मिलते हैं जबकि केदार जाधव को भी नीचे किया गया है। बीसीसीआई की सालाना अनुबंध की सूची इस प्रकार है :

ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपए) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपए) : आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या।

ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपए) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल।

ग्रेड सी (एक करोड़ रुपए) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोहली ने आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को मारी लात तो मिली मैच रेफरी से फटकार