शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. 10 take aways from RCB vs SRH match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (00:01 IST)

7 साल बाद IPL के पहले 2 मैच जीती RCB, जानिए मैच की 10 बड़ी बातें

7 साल बाद IPL के पहले 2 मैच जीती RCB, जानिए मैच की 10 बड़ी बातें - 10 take aways from RCB vs SRH match
शाहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के एक और रोमांचक मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आसान दिख रही जीत से वंचित करके छह रन से पटखनी दी ।
 
ग्लेन मैक्सवेल के 41 गेंद में 59 रन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाये । जवाब में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सके । एक समय पर उसे 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे ।
 
इसके बाद स्पिनर अहमद ने 17वें ओवर में बेयरस्टो समेत तीन विकेट लेकर आरसीबी को मजबूती से मैच में लौटाया । पहली गेंद पर बेयरस्टो (12) , दूसरी पर मनीष पांडे (39 गेंद में 38 रन) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समाद (0) आउट हो गए । इसके बाद सनराइजर्स के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए ।
 
नजर डाल लेते हैं बैंगलोर और हैदराबाद के बीच हुए इस मैच की 10 बड़ी बातों पर
 
1) चेन्नई की चेपॉक पिच पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है।
 
 
2) 7 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के पहले दो मुकाबले जीत पायी है। 
 
3) डेविड वार्नर 5311 रनों के साथ अब आईपीएल इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
4) विराट कोहली ने आज 33 रन बनाए, मुंबई इंडियन्स के खिलाफ भी उन्होंने इतने ही रन बनाए थे।
 
 
5) शाहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट लिए। आईपीएल सीजन में ऐसा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज बन गए।
 
6) इस मैच में दो अर्धशतक लगे और दोनों ही अर्धशतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने लगाए।
 
7) इस पूरे मैच में सिर्फ एक रन आउट हुआ बाकी सारे बल्लेबाज कैच आउट हुए। 
 
8) सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और अंत में मैच हार गई इस आईपीएल में इस टीम के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है।
 
 
9) आईपीएल 2021 में लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 10 ओवर में 1 विकेट पर आधे से ज्यादा रन बना चुकी थी, फिर भी मैच हार गई।
 
10) ग्लेन मैक्सवेल को अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। इस सीजन में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं।
 
ये भी पढ़ें
इन 3 खिलाड़ियों की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली करिश्माई जीत