शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. RCB sets a score of 150 runs vs SRH
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (02:37 IST)

IPL 2021: बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 150 रनों का लक्ष्य

IPL 2021: बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 150 रनों का लक्ष्य - RCB sets a score of 150 runs vs SRH
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी लगभग पिछले मैच जैसी ही रही। पहले कोरोना से जंग जीतकर आए देवदत्त पड्डीकल कुछ खास नहीं कर सके और 2 चौके में 11 रन बनाकर आउट हो गए। सनराइजर्स को पहली सफलता के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा । तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पडीक्कल को आउट किया जो कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे ।
 
तीसरे नंबर पर उतरे शाहबाज अहमद भी शाहबाज नदीम की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बीच साझेदारी पनपी। मैक्सवेल ने इसके बाद हाथ खेलने शुरू किये और शाहबाज नदीम को 11वें ओवर की पहली तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया । कोहली ने भी इस ओवर में एक चौका जड़ा।
 
लेकिन इसके बाद वॉर्नर ने होल्डर को गेंद थमाई और उन्होंने विराट कोहली का बड़ा विकेट निकालकर दिया। कोहली ने 29 गेंदो में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। दोनों ने 44 रन की साझेदारी की लेकिन होल्डर ने कोहली का कीमती विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा ।
इसके बाद जैसे विकटों का पतझड़ शुरु हो गया। एबी डिविलियर्स के आने के बाद सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिर स्पिनरों को गेंद सौंपी । लेग स्पिनर राशिद ने उन्हें कवर्स में वॉर्नर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा।राशिद ने वाशिंगटन सुंदर (8) के रूप में दूसरा विकेट लिया । 

पहले एबी डीविलियर्स फिर वॉशिंगटन सुंदर, उसके बाद डेनियल क्रिश्चियन और अंत में काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल दूसरे छोर से बल्लेबाजों को आते जाते देख रहे थे।

अंत में ग्लेन मैक्सवेल के शॉट्स के कारण आरसीबी बमुश्किल 150 के करीब पहुंच पायी। ग्लेन मैक्सवेल ने अंतिम ओवर में होल्डर की रिमांड ली लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए। मैक्सवेल ने 41 गेंद में 59 रन जड़े जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंद में 59 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आठ विकेट पर 149 रन तक पहुंचा दिया ।
 
वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्टार स्पिनर राशिद खान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।