• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Air India Jobs Employment News
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (14:49 IST)

खुशखबर, एयर इंडिया में निकली बंपर नौकरियां

Air India
नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए खुशखबर है। एयर इंडिया ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये नौकरियां दिल्ली और मुंबई के लिए निकाली गई हैं। केबिन क्रू के पदों के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


दिल्ली और मुंबई में करीब 500 पदों के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही एक साल का अनुभव हो। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग/इंटरव्यू के आधार पर होगा।

इन पदों के लिए 18 साल से लेकर 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी हिन्दी और अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम होना चाहिए।

इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 15 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 18 मार्च 2018 को होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च 2018 है।  अधिक जानकारी के लिए आप एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
सजा सुनाने के बाद जज ने हताशा में फेंक दिया पेन