बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 14 candidates scored 100 percentile in JEE Main
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जुलाई 2022 (22:34 IST)

JEE Main : 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए

JEE Exam
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।
 
एनटीए के अनुसार जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं। तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यश्वनाथ वी वी एस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुरुकुंदा शामिल हैं।
 
वहीं, आंध्र प्रदेश से शीर्ष स्कोर हासिल करने वालों में कोयायाना सुहास, पी. रवि किशोर और पोलीशेट्टी कार्तिकेय शामिल हैं। जेईई-मेन में जिन अन्य छात्रों ने 100 स्कोर प्राप्त किया है, उनमें सार्थक माहेश्वरी (हरियाणा), कुशाग्र
वास्तव (झारखंड), मृणाल गर्ग (पंजाब), स्नेहा पारीक (असम), नव्या (राजस्थान), बोया हरसेन सात्विक (कर्नाटक) और सौमित्र गर्ग (उत्तरप्रदेश) शामिल हैं।
 
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जबकि 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा 407 शहरों में 588 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई जिसमें देश से बाहर के 17 शहर शामिल हैं।
 
अधिकारी के अनुसार देश से बाहर जिन शहरों पर परीक्षा आयोजित की गई, उनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडो, मस्कट, रियाद, शारजाह, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लाओस/अबुजा, जकार्ता, कोलंबो, विएना, मॉस्को, पोर्ट लुई, बैंकाक शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर कुल 558 पर्यवेक्षक, 424 शहर समन्वयक, 18 क्षेत्रीय समन्वयक, 369 उप/स्वतंत्र पर्यवेक्षक और दो राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे।
 
परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी जिसमें असमिया, बाग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू शामिल है। उन्होंने कहा कि एनटीए स्कोर, प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है।
 
अधिकारी ने कहा कि एनटीए स्कोर बहु सत्रों के प्रश्न पत्रों में सामान्ईकृत स्कोर होता है और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परीक्षार्थियों के प्रत्एक सत्र के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है।
 
जेईई मेन के दूसरे सत्र का आयोजन 21 से 30 जुलाई के बीच निर्धारित किया गया है। नीति के तहत जेईई मेन 2022 के दोनों सत्रों की परीक्षा के बाद दोनों के एनटीए स्कोर में सर्वश्रेष्ठ अंक पर विचार करते हुए उम्मीदवारों की रैकिंग जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Sri Lanka Crisis : श्रीलंका के स्पीकर का यू-टर्न, कहा- राष्ट्रपति राजपक्षे अब भी देश में, इस्तीफे पर दिया बड़ा बयान