• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

इग्नू का छ: माही ब्रिज कोर्स

फेल विद्यार्थी कर सकेंगे बीए, बीकॉम

इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय
ND

इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दसवीं और बारहवीं के उन विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण जगाई है जो फेल हो गए हैं। ऐसे विद्यार्थी अब छः महीने का ब्रिज कोर्स करके बीए, बीकॉम की परीक्षा में बैठने के पात्र हो जाएँगे।

दसवीं और बारहवीं के फेल विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब वे छः महीने का ब्रिज कोर्स कर के स्नातक की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।

इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निदेशक डॉ. केएस तिवारी ने बुधवार को यहाँ पत्रकारों से चर्चा में इग्नू के नए पात्रता और व्यावसायिक कोर्स के बारे में जानकारी दी। डॉ. तिवारी ने बताया कि 10वीं, 12वीं में फेल हो जाने के कारण विद्यार्थियों में निराशा घर कर जाती है और वे आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। हाल ही में आए परिणामों के बाद बच्चों द्वारा आत्महत्या के मामले बढ़े भी हैं। इसलिए इग्नू ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए छः महीने का ब्रिज कोर्स स्नातक पात्रता पाठ्यक्रम (बीपीपी) तैयार किया है।

इसे करने के बाद विद्यार्थी बीए, बीकॉम, समाज कार्य में स्नातक और पर्यटन में स्नातक डिग्री हासिल कर सकेगा। उन्होंने बताया कि यह ब्रिज कोर्स देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए मान्य होगा। इसे करने के लिए आयु का भी कोई बंधन नहीं है।

डॉ. तिवारी ने बताया कि गोआ, केरल की तरह मध्यप्रदेश में भी पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। इसलिए मालवा-निमा़ड़ के बच्चों को प्रशिक्षण देने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। 24 मई को भोपाल स्थित पर्यटन भवन में मुख्यमंत्री इग्नू के तीन नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, फूड एंड ब्रेवरेज और हाउसकीपिंग के छः महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के पहले चरण में 300 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसमें फीस, रहना, खाना आदि का खर्च राज्य शासन वहन करेगा।