स्वच्छ उर्जा के लिए अमेरिका से करार
भारत और अमेरिका ने सोमवार को द्विपक्षीय उर्जा सहयोग कार्यक्रम पर दस्तखत किए। इसके तहत दोनों देश स्वच्छ और उर्जा दक्ष व्यवसाय को प्रोत्साहित करेंगे।भारत-अमेरिका उर्जा सहयोग कार्यक्रम में दोनों देशों में उर्जा संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए निजी क्षेत्र की विशेषज्ञता और संसाधनों का फायदा उठाया जाएगा। योजना आयोग तथा उर्जा क्षेत्र को देख रहे मंत्रालय इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सूत्रधार का काम करेंगे।योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया इस कार्यक्रम के लिए भारत की ओर से ‘अधिकृत हस्ताक्षरी’ होंगे। अमेरिका की ओर से वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक तथा अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी के निदेशक लियोकाडिया आई जाक को अधिकृत हस्ताक्षरी बनाया गया है।राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के दौराना दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने आज यहाँ इस करार पर हस्ताक्षर किए। (भाषा)