मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

माँग घटने से सोने का आयात घटा

माँग घटने से सोने का आयात घटा -
आर्थिक मंदी और कीमतों में उछाल के कारण माँग कम होने से देश में सोने का आयात वर्ष 2008 के दौरान 47 प्रतिशत घटकर महज 402 टन रह गया है।

एक अध्ययन के मुताबिक दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक देश माने जाने वाले भारत में माँग घटने से आयात में इस हद तक गिरावट पहली बार दर्ज की गई है और वैकल्पिक निवेश के तौर पर इसका महत्व घटा है।

सराफा बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि भारत में आयात घटने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है। दिल्ली स्थित रेलीगेअर कमोडिटी के मेटल-एनजी रिसर्च के मुताबिक इस सप्ताह के मध्य तक सोने की कीमतें गिरकर 13200 तक नीचे जा सकती हैं। हालाँकि बाद में इसमें कुछ सुधार हो सकता है।

इस बीच नए वर्ष में सोने में निवेश के इच्छुक 'देखो और इंतजार करो' की नीति अपनाने के हक में हैं। विश्लेषकों का मानना है कि गाजा पट्टी में इसराइली हमलों तथा अमेर‍िका में इस सप्ताह रोजगार की स्थिति पर जारी होने वाली रिपोर्ट पर नजर टिकाए खरीदारों में इस कीमती धातु की खरीद को लेकर हिचक सोने की कीमतों में और गिरावट ला सकती है।